जयपुर । प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की रैली स्थगित करने की मांग की है। ज्योति खंडेलवाल ने अपने पत्र में सीडीएस रावत सहित 13 सैन्य अधिकारियों मौत का हवाला भी दिया है। खंडेलवाल ने कहा कि देशमें इतना बड़ा हादसा हो गया है, ऐसे में हमें रैली को 7 दिन के लिए आगे किसका देनी चाहिए। राजस्थान में ओमिक्रोन और कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जयपुर में बुधवार को एक ही दिन में 25 कोरोना के पेशेंट की पहचान हुई है ,जो देश में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही 12 दिसंबर को प्रदेश में बहुत संख्या में शादियां भी है। इस कारण फिलहाल कुछ दिनों के लिए कांग्रेस की महंगाई विरोधी रैली को स्थगित करना जनता के हित में होगा।