- Advertisement -
श्रीगंगानगर । जिले में हुए पंचायत समिति चुनाव में वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता सेतिया ने आज वार्ड की कई कॉलोनियों में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की। सुनीता ने रिद्धि-सिद्धि ,फर्स्ट, सेकंड, सरपंच कॉलोनी, नाथावाली, 2ई,3ई,4ई, सत्यम नगर, बालाजी एस्टेट, महालक्ष्मी एनक्लेव, साधु कॉलोनी, रामलाल कॉलोनी, नागोरी कॉलोन , 3 एमएल, एसएसबी रोड मैं अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान सुनिता सेतिया ने लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की । लोगों ने जगह-जगह माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। सुनीता को वोट और समर्थन देने का वादा भी किया इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
- Advertisement -