जयपुर।राजधानी जयपुर में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा अंबागढ़ किले पर मीनेश भगवान के झंडा फहराने पर आर एस एस और विश्व हिंदू परिषद ने भी खुशी जाहिर की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक साझा बयान जारी कर कहा गया है कि संघ और विश्व हिंदू परिषद कभी भी हिंदू एकता का विरोधी नहीं रहा। दरअसल डॉ किरोड़ी लाल मीणा खुद एक स्वयंसेवक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता है और मीणा समाज के सबसे बड़े कद्दावर नेता है । ऐसे में जब इस पूरे मामले की कमान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के हाथ में आ गई और उन्होंने एक बार साबित कर दिया कि वही मीणा समाज के सर्वमान्य नेता है। उनके इस कदम से आर एस एस और विहिप भी हिल गई। क्योंकि राजस्थान में मीना समाज बड़ी संख्या में जिन्हें नाराज करना किसी के भी हित मे नहीं है। पूर्व में जो लोग मीना समाज के झंडे का विरोध कर रहे थे उनका विहिप और संघ परिवार से कोई लेना देना नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व विश्व हिंदू परिषद पर गंगापुर सिटी के निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने आमागढ़ स्थित मीणा समाज की ऐतिहासिक विरासत पर कब्जा करने का जो आरोप लगाया उस दिग्भ्रमित करने वाले बयान की विहिप निंदा करता है। आरएसएस व विहिप स्थापना के समय से ही हिन्दू समाज के संगठन व समाज की ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण के साथ धरोहरों को असामाजिक व विधर्मियों से मुक्ति का आंदोलन चलाता रहा है। संगठन हिन्दू समाज के हर वर्ग के सहयोग व संगठन के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा जी के द्वारा मीणा समाज की आमागढ़ स्थित धरोहर संरक्षण के लिए जो मुहिम प्रारंभ की गई है, वे सराहनीय है। संगठन मीणा समाज की मांग का समर्थन करता है। डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा जी ने ना केवल मीणा समाज से अपनी ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण करने का आह्वाहन किया। वही मीणा समाज को हिंदू धर्म से अलग बताने वाले हिन्दू विरोधी संगठनों को ये कहकर करारा जवाब दिया है कि मीणा हिन्दू ही है। गौरतलब है आमागढ़ स्थित शिव परिवार की प्रतिमाओं को कुछ सप्ताह पूर्व असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया था। जिसकी स्थापना पुनः विधि विधान से कर दी गई, लेकिन हिन्दू समाज मे आपसी विद्वेष फैलाने की मानसिकता से असामाजिक तत्वों ने प्रांगण में स्थापित भगवा ध्वज को फाड़ दिया था। हिन्दू समाज में विद्वेष फैलाने वालों के षड्यंत्र को विफल करने के लिए सर्व समाज के नेता डॉ किरोड़ीलाल मीणा जी ने पहल करते हुए हिन्दू समाज में आपसी टकराव कराने के षड्यंत्र को विफल कर दिया। साथ ही स्वयं ही प्रशासन से श्रावण महीने में शिव मंदिर खोले जाकर पूजा अर्चना की मांग भी की। उन्होंने एक बार फिर समाज विरोधी शक्तियों की बोलती ये कहकर बन्द कर दी है कि मीणा समाज हिन्दू थे , हिन्दू है और हिन्दू रहेंगे।
आरएसएस और विहिप बैकफुट पर , रामकेश पर लगाया मीना समाज को भ्रमित करने का आरोप
- Advertisement -
- Advertisement -