भीलवाड़ा। जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक युवक ने नाबालिग लड़की को घर मे अकेला पाकर अनाधिकृत रूप से उनके साथ दरिंदगी की और मौके से भाग छूटा । घटना के समय बालिका के परिजन खेत पर गए हुए थे उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने यह कुकृत्य किया । घटना की रिपोर्ट मिलते ही बड़लियास थाना पुलिस ने महज एक घण्टे में भागते हुए आरोपी को भीलवाड़ा के पास से डिटेन किया । कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक किशोर बुटोलिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी की वह परिजनों के साथ खेत पर गए हुए थे। इस दौरान उनकी 13 साल की नाबालिग भतीजी घर पर अकेली थी, उस दौरान दरमियान मांगीलाल पिता लहर लाल नामक युवक घर मे आया और नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। जब वह घर पहुचे तो आरोपी घर से निकलकर भाग गया और नाबालिक ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजन थाने पहुचे ,रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तमाम मुखबिरों को एक्टिव किया साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की । तलाश में पुलिस टीम भीलवाड़ा पहुची, जहा बाहर भागने की फिराक में घूमते आरोपी को पांसल के पास से डिटेन करके थाने लाया गया । पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवाकर, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।