बारां। चुनाव आयोग की साइट हैक कर फर्जी वोटर आईडी बनाने के मामले को लेकर बीती रात्रि को सहारनपुर उत्तरप्रदेश से पांच सदस्यीय टीम ने छबड़ा पहुंची। टीम ने आरोपी दीपक मेहता उर्फ टेक्निकल मेहता को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, तो वहीं सहारनपुर पुलिस व छबड़ा पुलिस ने डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में आरोपी दीपक मेहता की दुकान पर पहुंच कर करीबन आधे से पौन घण्टे तक मौका मुआयना कर कई दस्तावेज़ों को खंगाला। दूसरी ओर मोके पर पहुंची सहारनपुर टीम के एवं छबड़ा पुलिस के अधिकारियों से जब मीडियाकर्मियों को इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया । कुछ देर बाद बारां एसपी विनीत बंसल के छबड़ा थाने पहुंचने के बाद ही एसपी द्वारा पत्रकारों के सवालों के जवाब देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। पुलिस एसपी विनीत बंसल ने बताया कि आरोपी ने चुनाव आयोग की साइट हैक कर फ़र्ज़ी वोटर आईडी बनाने के आरोपी दीपक मेहता उर्फ टेक्निकल मेहता को छबड़ा पुलिस ने कल एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर फ़र्ज़ी वोटर आईडी बनाता था । आरोपी छबड़ा तहसील के रूपारेल गांव का रहने वाला है । उक्त मामले में घटना को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर देश की जांच एजंसियां अलर्ट हो गई थी। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान में चुनाव आयोग द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया है। आपको बता दे कि उक्त गिरोह के मास्टरमाइंड विपुल सैनी को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर ज़िले के नकुड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक यह लोग मध्यप्रदेश के हरदा निवासी अरमान मलिक के निर्देश पर काम करते थे। गिरफ्तार विपुल सैनी एवं छबड़ा निवासी दीपक मेहता ने मिलकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पिछले 3 महीने से हैक करके रखी थी । इनको फ़र्ज़ी वोटर आईडी बनाने पर अरमान मलिक के ज़रिये 100 से 200 प्रति आईडी तक भुगतान मिलता था । आरोपी दीपक मेहता ने पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने विपुल सैनी की खाते में 12 से 14 लाख रुपये भेजने की बात भी बताई है, तो वहीं छबड़ा सीआई रामानंद यादव ने आरोपी दीपक मेहता व उसके परिजनों के 5 अलग-अलग बैंकों के 5 खाते सीज किये है। उक्त मामले का खुलासा बारां एसपी विनीत बंसल के छबड़ा पहुंचने के बाद ही होगा क्योंकि उक्त मामला भारत सरकार के निर्वाचन आयोग से जुड़ा हुआ है और कोटा आईजी के निर्देशन में उक्त मामले की जांच की जारही है।
चुनाव आयोग की साइट हैक कर बनाए फर्जी वोटर आईडी, आरोपी दीपक मेहता और विपूल सैनी गिरफ्तार, सरगना अरमान मलिक पर शिकंजा जल्द
- Advertisement -
- Advertisement -