लोक न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर । राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं युवा एवं खेल विभाग के मन्त्री राज्य वर्धन सिंह राठौड ने राज्य युवा एवं खेल बोर्ड की तरफ़ आयोजित 12 जनवरी को स्टेडियम में आयोजित युथ ऑइकन अर्वाड कार्यक्रम में *यश गर्ग को एन्टरप्रन्योर कैटेगरी* में राज्य स्तरीय अर्वाड दिया ।
यश गर्ग ने स्वीमिंग, क्रिकेट, माउंटटेयरिंग, शूटिंग जैसे खेलो में भाग्य आज़माया । On line business किया । यश यहीं नहीं रुका उसने IAS, RAS की तैयारी शुरु की परन्तु मन में विचार आया की नहीं हो पायेगा तो ये भी छोड़ दिया ।
तत्पश्चात् उसकी मां उसकी प्रेरणा बनी, वह पोलीथिन वेस्ट को लेकर चिन्तित रहती थी, उनकी जागरूकता को देख कर की वह एक टॉफी का रैपर भी रोड़ पर या एक ही डस्टबीन में नहीं फेंकने देती थी, यही से यश को प्रेरणा मिली ।
यश ने अपनी मां से प्रेरित हो कर एक स्टार्टअप शुरु किया जिसके अन्तर्गत वह पोलीथिन वेस्ट से बने उत्पाद बना रहा है । इन प्रोडेक्ट को बनाने में पेड़ नहीं काटे जाते क्योंकि ये लकड़ी, स्टिल, एल्युमिनियम, या लोहे से बने उत्पाद जैसे ही है , प्रोडक्ट बनाने में पोलीथिन वेस्ट का स्तेमाल होता है जो की पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित करने में महत्वपूर्ण काम करता है ।
ये प्रोडक्ट चोरी, गलन, सीलन, दिमक, एवं जंग रहित होने के साथ साथ लम्बी अवधि तक जैसा है, वैसा है के मानक को पूरा करते है ।
हज़ारों चुनौतियों का सामना करते हुये यश गर्ग युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत बन गया । आज यश गर्ग काफी लोगो को रोज़गार मुहैया करा रहा है ।
यश की फर्म *सिल्वर ट्री* के नाम से हे जिसे भविष्य में वह *गोल्ड ट्री* बना कर अनगिनत लोगों को रोज़गार के अवसर देने के साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान को पोलीथिन प्लास्टिक वेस्ट मुक्त बना स्वच्छ और सुंदर बनाने की भावना रखता है ।