Home crime थाना सदर हिण्डौन व डीएसटी टीम करौली पुलिस टीम की अवैध मादक...

थाना सदर हिण्डौन व डीएसटी टीम करौली पुलिस टीम की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बडी कार्यवाही

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

करौली हिंडौनसिटी (नवीन शर्मा) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह व पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह चौहान के सुपरविजन में ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत 07 ग्राम 72 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ मुलजिम पूरण मीना गिरफ़्तार।

अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन एमसी नम्बर आरजे 29 एसटी 5603 को किया जब्त।
मुलजिम के कब्जे से बरामद स्मैक की अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.5 लाख रुपये की कीमत।

अवैध मादक पदार्थ तस्करों के कई नामों के खुलासा होने की सम्भावना से अवैध मादक पदार्थ तस्करों में मचा हड़कंप।

मुल्जिम पूरण मीना ईलाका महवा जिला दौसा से करौली जिले में सप्लाई करने लाया था अवैध मादक पदार्थ स्मैक।

उक्त कार्यवाही में सदर थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार, देवेश कुमार उपनिरीक्षक व प्रभारी डीएसटी टीम करौली मय टीम, अशोक कुमार स.उ.नि. थाना सदर हिण्डौन, कांस्टेबल संजय, संतराम, हेमेन्द्र की भूमिका रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version