लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
ओम प्रकाश सैनी
सीकर, लोसल l धोद थाना क्षेत्र के सिंगरावट गांव में बीती रात को चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाया। सीकर डीडवाना सड़क पर स्थित जगदंबा माता मंदिर में बीती रात चोर मंदिर में घुसकर मंदिर के दान-पात्र तथा सभा मंढ के गेट का ताला तोड़कर दान पात्र से नगदी व मंदिर से चांदी के छत्र सहित कीमती सामान चुरा कर ले गए। चोरी की वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्डिंग के अनुसार बीती रात 3 बजे के बाद दो युवक मंदिर में घुसे हैं जिसमें से एक युवक मुंह पर मास्क जैसा कपड़ा लगा रखा था वहीं दूसरे ने चादर ओढ़ रखी है एक चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का जायजा लिया ओर जांच पड़ताल में जुट गई है । इधर सिंगरावट गांव में करीब 1 महीने पहले भी दो मंदिरों से ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था ।मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि अबकी बार चोरी की वारदात सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है । अगर पुलिस इस बार भी वारदात का खुलासा नहीं करती है तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।