लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
खाद्य तेल में देश को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद तिलहनी फसलों को बढ़ावा, तिल, मूंगफली का चयन
कोटपूतली– बहरोड़। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला क्रियान्वयन समिति व जिला तिलहन मिशन की बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा योजना के समय पर सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। खाद्य तेलों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा पंचवर्षीय नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन योजना शुरू की गई है। वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक तिलहन फसलों को बढ़ावा देकर खाद्य तेल का आयात घटाने का लक्ष्य तय किया गया है।