लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
प्रियंका माहेश्वरी,
प्रतापगढ़। अध्यक्ष महोदय मनसुख जी पिता रामचंद्र जी सोनी की अध्यक्षता में चंपनाथ महादेव मंदिर परिसर में मनाया गया, कार्यक्रम में खांड भांग की प्रसादी वितरण की गई व प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्व. अर्जुन लाल पिता जवान (सुरजनवाल) परिवार की ओर से नगद राशि व स्टेशनरी इत्यादि का परितोषित एवं समाज द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया तत्पश्चात समाज की गैर ढोल-नगाड़ो के साथ सदर बाजार होते हुए समाज के सत्यनारायण मंदिर पर पहुंची।
जहां बच्चों व महिलाओं को प्रसादी(सेव) वितरित की गई तथा स्वजातिय बंधुओ को अध्यक्ष महोदय मनसुख सोनी द्वारा मंदिर के इतिहास के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई व वर्तमान में मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया गया जिससे समाजजनों द्वारा मंदिर परिसर में हुए विकास कार्य की प्रशंसा की गई| वर्तमान में अध्यक्ष मनसुख पिता रामचंद्र एवं कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से यथावत रखा गया तथा किसी भी प्रकार का चुनाव नहीं हुआ है तथा समाज द्वारा सर्वसहमति से कार्यकारिणी को यथावत रखा गया एवं समाज द्वारा कार्यकारिणी पर संतोष व्यक्त किया गया।