Home latest सेल्फी विथ परिंडा” अभियान मैं व्हाट्सएप ग्रुप बना सहायक

सेल्फी विथ परिंडा” अभियान मैं व्हाट्सएप ग्रुप बना सहायक

0

 

व्हाटसअप ग्रुप बना मिसाल, निभा रहा सामाजिक सरोकार

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क — विमल पारीक की रिपोर्ट

कुचामनसिटी। वर्तमान मे सोशल मीडिया , सूचना प्रसारित करने का सबसे तेज माध्यम है लेकिन इसका सदुपयोग कम और दुरूपयोग ज्यादा देखने को मिल रहा है । ऐसे मे नागौर जिले के कुचामन सिटी के युवाओं दवारा संचालित व्हाटसअप ग्रुप “अपना समाज 2018 कुचामन – नांवा” एक मिसाल बनकर सामने आया है । ग्रुप के जरिए युवा समाज सेवा से जुड़े कार्यो को मिलकर अंजाम दे रहे है और सबके सामने एक नजीर पेश कर रहे है।

सेल्फी विथ परिंडा” अभियान का उत्साहपूर्वक शुभारंभ

गर्मियों में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था और समाज में पर्यावरण व जीवदया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर कुचामन सिटी में सोशल मीडिया ग्रुप अपना। समाज 2018 कुचामन नावा द्वारा “सेल्फी विथ परिंडा” अभियान का उत्साहपूर्वक शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुचामन सिटी के एसडीएम सुनील कुमार चौधरी ने फीता काटकर की। अध्यक्षता डॉ. वी के गुप्ता (PMO, जिला चिकित्सालय कुचामन) ने की। अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में परिंडे लगाकर इसकी शुरुआत की गई। एसडीएम श्री सुनील चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “यह केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं, बल्कि समाज को प्रकृति और पक्षियों के प्रति दायित्वबोध की प्रेरणा देने वाला कार्य है इस दौरान विशिष्ट अतिथि राजकुमार फौजी (अध्यक्ष, शिव मंदिर समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट), रामदेव सिहोटा, डॉ. सत्यनारायण कुम्हार, नेहपाल सिंह, लायन राम काबरा, डॉ. शकील अहमद ने परिंडों में पानी डालकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बी. एल. कुमावत, चैनाराम मारवाल (नावा), मदनलाल जेठीवाल, कमलेश कुमावत, राधेश्याम कारगवाल, लक्ष्मीनारायण छापरवाल, पार्षद तुलसीराम कुमावत,ओमप्रकाश जेठीवाल,लक्ष्मण मारोठिया,प्यारेलाल कुमावत, योगेश कुमार सिरस्वा, माया कुमावत, मांगीलाल ,केड इंडेक्स इंटीरियर डिजाइनर टीम एवं अपना समाज ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।

पक्षियों की सेवा के लिए उठाया गया अच्छा कदम
सेल्फी स्टैंड व रंग बिरंगे परिंडे हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे,लोग परिंड़ों के साथ सेल्फी लेते दिखे।
डॉ. वी के गुप्ता ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “पक्षियों की सेवा के लिए उठाया गया यह कदम वास्तव में मानवता का परिचायक है। हर घर में एक परिंडा लगाना हमारी साझा ज़िम्मेदारी बननी चाहिए।”

ग्रुप के एडमिन रतन कुमावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा और अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “यह मुहिम समाज की सामूहिक चेतना और सहयोग से ही सफल हो सकेगी। हम सभी से निवेदन करते हैं कि परिंडे लगाकर अपनी ‘सेल्फी विथ परिंडा’ साझा करें और इस कार्य को जनांदोलन का रूप दें।”

कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमियों, समाजसेवियों और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। “सेल्फी विथ परिंडा” अभियान आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी पहुंचाया जाएगा।

सुनील कुमार चौधरी उपखंड अधिकारी ने सराहा

सुनील कुमार चौधरी उपखंड अधिकारी ने कहा की
सेल्फी विथ परिंडा सोशल मीडिया ग्रुप 2018 ने जो अभियान चलाया है बहुत ही अच्छा अभियान है , इंसान के लिए तो कोई भी कर सकता है लेकिन पशु पक्षियों के लिए चारा , पानी की व्यवस्था करना बहुत कठिन होता है और लगातार उनकी देखरेख करना भी मुश्किल काम है । इस ग्रुप द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जो कि आज राजकीय अस्पताल से शुभारंभ किया गया और वह पूरे नावा विधानसभा सहित पूरे जिले में इस तरह का कार्य किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version