Home latest रेनवाल क्लब के शिविर में 413 यूनिट रक्तदान

रेनवाल क्लब के शिविर में 413 यूनिट रक्तदान

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— रेनवाल क्लब का 17वाँ रक्तदान शिविर

नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल के स्थापना दिवस के मौके पर रेनवाल क्लब का 17वाँ रक्तदान शिविर माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें 444 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, और 413 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का शुभारंभ महंत श्री जुगल किशोर शरणजी व पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा ने किया।
इस 17वें शिविर में रक्तदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। दिन भर रक्तदान के लिए भीड़ लगी रही। शिविर में 25 महिलाओं ने रक्तदान किया। माहेश्वरी महिला मंडल, रिटायर्ड शिक्षक रामनिवास खटनावलिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कार्य में सहयोग किया।
इस दौरान शहीद महेंद्र सिंह शेखावत के पिता विजय सिंह जुनसिया का सम्मान किया गया। शिविर में पूजा यादव,ओमप्रकाश उज्जवल, एडवोकेट भंवरसिंह लखावत, राकेश अजमेरा, पूजा, सुशील तोतला, रितु तोतला , ममता , मुकेश तोतला, प्रीति, अजय कुमावत, तारा, मुकेश कुमावत, विजय लक्ष्मी, शंकर लाल सोनी, बाबूलाल सोनी सहित अनेक गणमान्य ने रक्तदान किया।

रेनवाल क्लब के स्थापना दिवस पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। रेनवाल क्लब की ओर से रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सांसद राव राजेन्द्र सिंह के पुत्र एवं भाजपा नेता युवराज देवायुष सिंह, पूर्व आईजी गिरधारी लाल शर्मा, तहसीलदार कोमल यादव, सर्व ब्राह्मण महासभा के सुरेश मिश्रा, बीसीएमएचओ डॉ. कैलाश कुमावत, थानाप्रभारी देवेंद्र चावला, अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनारायण प्रजापत , पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरीशंकर शर्मा, श्री राजपूत सभा के महामंत्री दौलत सिंह खंगारोत, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, खुदरा व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व सरपंच रामगोपाल गीला, राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह शेखावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष योगेंद्र शेखावत, सैनिक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़, महासचिव सलाउदीन कायमखानी, संरक्षक नंदाराम काजला, मोहन सेपट, मुस्लिम महासभा अध्यक्ष डॉ. नवाब अली, पंचायत समिति संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सुरपुरा, पंचायत समिति सदस्य जगदीश दादरवाल, मुकेश मीणा, सरपंच जगन्नाथ यादव, डॉक्टर मुकेश शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, छोटूलाल कुमावत, रामगोपाल बासनीवाल, लालचंद मीना, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन कमल जैन एवं प्रभुदयाल कुमावत ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version