Home latest भगत सिंह यूथ क्लब ने रक्तदान में रचा इतिहास

भगत सिंह यूथ क्लब ने रक्तदान में रचा इतिहास

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— शिविर में 435 यूनिट रक्त संग्रहित

नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल शहर स्थापना दिवस पर भगत सिंह यूथ क्लब के तत्वावधान एवं श्री हीरापुरी जी महाराज डूंगरी के सानिध्य में जाट धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 487 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं 435 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
इस दौरान महंत श्री हीरापुरी जी महाराज ने कहा कि मानव का रक्त मनुष्य का जीवन बचाने के साथ ही समाज, प्रदेश व राष्ट्र का मजबूती से निर्माण करता रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ चढ़कर हिस्सा लिया है। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष अमित कुमार ओसवाल, राजकुमार असावा उनकी पत्नी रश्मि असावा सहित कई गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया।


भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा रक्त का संचय बीडी ममोरियल ब्लड बैंक द्वारा किया गया। यह ब्लड बैंक रेनवाल की बेटी विमला चौधरी द्वारा संचालित हो रहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अमित कुमार ओसवाल, पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंडोतिया, राजस्थान जाट महासभा तहसील किशनगढ़ रेनवाल अध्यक्ष बनवारी लाल ऐचरा, रेनवाल पंचायत समिति के प्रहलाद सेपट , मोहनलाल तेतरवाल, मगनीराम ताखर, मूलचंद महला प्रदेश महासचिव राजस्थान, कमलेश बांगड़वा विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस फुलेरा, पार्षद ममता मुंडोतिया , श्रवण धायल, रेखा ओसवाल, गणपत लाल मेहरड़ा, धर्मेंद्र बाजडोलिया, शाहिद कुरेशी, राजेश मनोहर, गुलाबचंद पूनिया, रमेश पलसानिया, मदनलाल ताकर, संतोष मुडोतिया, जितेंद्र मुंडोतिया, राजेंद्र बोकोलिया, बंटी खटनावलिया, भंवरलाल कुल्हरी, सुवालाल कुड़ी, जवानाराम ताकर, नंदलाल नेहरा, मोहनलाल ताकर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version