Home latest राष्ट्रीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ आर्ट्स’ का हुआ समापन

राष्ट्रीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ आर्ट्स’ का हुआ समापन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विधायक व्यास रहे मुख्य अतिथि,कलाकृतियों को सराहा
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । कला एवं संस्कृति विभाग तथा धोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रानी बाजार स्थित भारत पैलेस में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर शेड्स ऑफ डेजर्ट का सोमवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानन्द व्यास थे। उन्होंने कहा कि शिविर में युवा कलाकारों ने चित्रकला की बारीकियां सीखी, जो उनके लिए बेहद लाभदायक साबित होंगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित हों, ऐसे प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि बीकानेर कला, साहित्य और रंगकर्म की समझने और इसका कद्र करने वाला शहर है। युवा पीढ़ी इनसे जुड़ेगी, तो बीकानेर का भविष्य स्वर्णिम होगा। उन्होंने सभी कलाकारों और खासकर केंद्रीय जेल के बंदियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना की।
शिविर में ख्याति प्राप्त कलाकारों ने ने अपनी शैली में अनेक कलाकृतियां बनाई। इनमें डॉ. वी. एस. उपाध्याय, कलाविद महावीर स्वामी, दिल्ली से अजय समीर, विनय शर्मा, हरशिव शर्मा, डॉ. रजनीश हर्ष, डॉ. मोना सरदार डूडी, मनीष शर्मा, कमल जोशी,भारती, पवन शर्मा, सुनील रंगा आदि कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया। इस दौरान मूलाराम गोदारा वेलफेयर सोसायटी, भोज कला प्रन्यास और भारत पैलेस का धोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसायटी के प्रतिनिधि ने सम्मानित किया। विधायक ने कलाकारों का सम्मान किया और कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह यह शिविर महत्वपूर्ण साबित होगा।
कार्यक्रम में अधीक्षक सुमन मालीवाल,  गोपाल हर्ष, विद्यासागर उपाध्याय, महावीर स्वामी, देवाशीष, मनोज सोलंकी, रजनीश हर्ष, बलवीर सिंह और कलाकार प्रेमी और कलाकार उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version