Home latest महिलाओं ने की धूमधाम से गणगौर ईसर की पूजन

महिलाओं ने की धूमधाम से गणगौर ईसर की पूजन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गोर गोर गोमति ईसर पुजे पार्वती के जाप की मधुर स्वर लहरियो के साथ मनाया गणगौर का त्योहार

मारोठ/डीडवाना (हितेश जैन) मारोठ कस्बे सहित ग्रामीण इलाको में गणगौर पुजा बड़ी धूमधाम के साथ की गई । जानकारी के अनुसार महिलाएं गणगौर पर विशेष रुप से सज धज कर नए परिधान धारण कर गाजे बाजे व मधुर गीत व संगीत के साथ गणगौर उत्सव को पारंपरिक रूप से मनाती नजर आई कस्बे में महिलाओं द्वारा पूरे विधि विधान व रीति रिवाज से ईसर गणगौर की पूजा अर्चना की गई। इससे पूर्व रविवार को महिलाओ द्वारा जवारो की पुजा की गई। सोमवार को सुबह महिलाओ ने जल का घड़ा सिर पर धारण कर गणगौर की पुजा की गई ।
महिलाओं ने गोर गोर गोमति इश्वर पुजे पार्वती के जाप के साथ पुजा अर्चना कर मंगल कामनाएं की। महिला शारदा सोनी ने बताया कि महिलाओं ने विशेष परिधान धारण कर ईसर गणगौर की पूजा की l


गणगौर पर्व इन दिनों भारतीय परम्परा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईशर गणगौर के रूप धारण करे हुए बच्चियां और महिलाओं ने सुबह शोभायात्रा निकाली जिसमें ढोल नगाडों पर नृत्य करते हुए यात्रा प्रमुख गली मोहल्लों से गुजरी तो लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सोलह दिन तक चलने वाले इस पर्व पर महिलाएं युवतियां सुबह अन्न ग्रहण किए बिना पूजन करती है। अपने घरों और घाट पर स्थापित करने के बाद भोजन ग्रहण करती है। चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया को महिलाएं व कन्याएं गणगौर पर्व पर उपवास रख सजधज कर ईसर-पार्वती की झांकियों और प्रतिमाओं की गणगौर घाट पर पूजा-अर्चना कर विसर्जन करी।
आज निकलेगी पंचायत द्वारा ईसर गणगौर की सवारी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version