पीसीएम मसाले बने भारतीय उपभोक्ताओं की पहली पसंद

0
106
- Advertisement -

 

पिंक सिटी मिल्स (पीसीएम मसाले) की वार्षिक आम बैठक सम्पन्न

पीसीएम मसाले के 80 उत्पाद बाजार में

जयपुर।  पिंक सिटी मिल्स (पीसीएम मसाले), जयपुर की वार्षिक आम बैठक का आयोजन कंपनी मुख्यालय पर किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक  एल. एल. गुप्ता और संस्थापक सदस्य  किशन अवतार खंडेलवाल ने की। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य  द्रोपती देवी,  माया देवी खंडेलवाल तथा निदेशक  अमित खंडेलवाल एवं  अंकित खंडेलवाल सहित अन्य आठ बोर्ड सदस्य भी उपस्थित रहे।

पीसीएम मसाले के शानदार 58 साल

बैठक में  एल. एल. गुप्ता एवं  किशन अवतार खंडेलवाल ने जानकारी दी कि कंपनी को भारतीय उपभोक्ताओं की सेवा करते हुए 58 गौरवशाली वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पीसीएम मसाले राजस्थान की पहली एगमार्क प्रमाणित मसाला निर्माता कंपनी है, जो 80 से अधिक प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाती है। अमित खंडेलवाल निर्देशक

कंपनी के निदेशक  अमित खंडेलवाल एवं  अंकित खंडेलवाल* ने बताया कि पीसीएम ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपने उत्पादों की आपूर्ति शुरू की है। उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही इंस्टेंट ड्राई ग्रेवी और इंस्टेंट चटनी के और भी नए उत्पादों की श्रृंखला लॉन्च करने की योजना बना रही है।

अंकित खंडेलवाल निदेशक

रेसिओ मशीन योजना शुरू की

*संस्थापक सदस्यों  द्रोपती देवी और  माया देवी खंडेलवाल* ने बताया कि कंपनी की “केजी रिटेलर्स योजना” इस माह के अंत तक समाप्त हो रही है, जिसे देशभर से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। साथ ही, कंपनी ने नवीनतम तकनीकों से युक्त नई रेसिओ मशीन योजना भी क्रियान्वित की है, जिससे उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि संभव होगी। कंपनी निकट भविष्य में बड़े स्तर पर विस्तार की योजनाएं लेकर आ रही है।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here