यह पति पत्नी के बीच पद के अहंकार की लड़ाई भी
रिश्तो में ऐसे आती है दरारें
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। अब तक तो आपने लड़की पक्ष से लोगों को दहेज मांगते हुए देखा होगा लेकिन जयपुर में ऐसा हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है, जहां हाई प्रोफाइल पत्नी और उसके परिजनों ने पति से 5 करोड़ रूपया और बीएमडब्ल्यू कार मांग ली। आप भी सोच रहे होंगे की लड़कियां या पत्नी कब से दहेज मांगने लग गई लेकिन अब आपको मामला विस्तार से बताते हैं।
पति मर्चेंट नेवी में है, पत्नी से पद में छोटा है
राजधानी जयपुर के मेट्रो प्रथम की एमएम कोर्ट 5 ने पत्नी व उसके परिजनों की ओर से पति से दहेज में 5 करोड रुपए और बीएमडब्ल्यू कार मांगने के मामले में पत्नी और उसके माता-पिता के खिलाफ प्रताप नगर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट कोर्ट ने पेश करने के लिए कहा है कोर्ट ने यह निर्देश जगतपुरा निवासी अभिनव जैन के परिवार पर दिया है। इस पूरे मामले को देख रहे अधिवक्ता संदेश खंडेलवाल ने बताया कि परिवादी मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। वैचारिक मतभेद के चलते उसकी पूर्व पत्नी से तलाक हो गया था। उच्च पद पर कार्यरत पत्नी के पति जो एयरफोर्स ऑफिसर थे उनकी 2014 में विमान एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। पूर्व पति से उनके 2014 में एक बेटा भी पैदा हुआ । इस दौरान ही एक सोशल पोर्टल के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। उन्होंने 10 फरवरी 2022 को शादी कर ली, इसका पूरा खर्चा परिवादी यानी की अभिनव जैन ने उठाया ,क्योंकि लड़की के माता-पिता ने खर्चा वहन करने से इनकार कर दिया था।
पत्नी एयरफोर्स ऑफिसर है
शादी के बाद से पत्नी और उसके सास ससुर का व्यवहार बदल गया। पत्नी चेन्नई में ड्यूटी के दौरान आए दिन गुस्सा करने लगी। बाद में जयपुर ट्रांसफर होने पर भी उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा, उसके मर्चेंट नेवी में नौकरी करने पर उसके साथ ससुर ने कहा कि उसकी शादी एयरफोर्स की बड़ी ऑफिसर से हुई है, इसीलिए वह उसके लिए एक लग्जरी गाड़ी खरीदे, वह सितंबर 2022 में जयपुर आया तो उन्होंने कहा कि यदि उसने डिमांड पूरी नहीं की तो उसका तलाक करा देंगे, इस पर उसने ₹200000 दिए।
एक बेटा पूर्व पति का एक बेटा मर्चेंट नेवी अफसर का
इस दौरान 26 जून 2023 को उसके एक बेटा भी पैदा हो गया लेकिन पत्नी की रुपए की मांग बढ़ती गई ,बाद में उसे बेटे से मिलने से रोक दिया गया। उसकी मां का स्त्री धन भी उन्होंने रख लिया। वह 19 मार्च 2025 को जब एयर फोर्स स्टेशन पर बेटे से मिलने गया, तो पत्नी व ससुर ने उसे 5 करोड रुपए और बीएमडब्ल्यू कार की मांग की ,उसके बाद ही बेटे से मिलवाने के लिए कहा। जिस पर उसने पत्नी व उसके माता-पिता के खिलाफ कोर्ट में परिवार दायर किया।
प्रताप नगर थाना पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
कोर्ट ने प्रताप नगर थाना पुलिस को पत्नी और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की निर्देश दिए हैं। वाक्य में हाई प्रोफाइल मामला है, जहां पर इस तरह का पूरा मामला है लेकिन यहां पीड़ित पति है जिसने पत्नी और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है, मामले की पूरी जानकारी और पूरा खुलासा इस पूरे मामले की जांच के बाद ही हो सकेगा ,फिलहाल तो यह मामला चर्चा में है।