लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
देश शक्ति सिंदूर
जयपुर । पहलगाम अटैक में मारे गए 26 लोगों की मौत का बदला भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से लिया। ऑपरेशन सिंदूर में कैसे भारतीय सेवा ने पाकिस्तान में घुसकर उनके सैनिक ठिकानों को ध्वस्त कर दिया । ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सब अपने-अपने हिसाब से व्याख्या कर रहे है।
जयपुर में केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में कक्षा 6 में पढ़ने वाली दुविषा कुमावत पेंटिंग्स के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की है । भारत का ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर न्याय हुआ। हर सिंदूर का बदला लिया गया। आखिर सिंदूर की क्या अहमियत है यह बात दुविषा ने अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से समझाने की कोशिश की । छात्रा ने अपनी पेंटिंग के जरिए पहलगाम से लेकर भारत के न्याय तक समझाया। जिसमें हर आंसू को गिरते सिंदूर का गोला बारूद बता कर आतंकवादियों को मार गिराया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश की सेना की दोनों बेटियों,ओर देश की जल,थल वायु सेना को न्याय में दिखाया गया हे।