लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
लोकेश टटवाल की रिपोर्ट
सवाई माधोपुर।रणथंम्भोर से खबर है। यहां एक बाघ ने देवेंद्र चौधरी रेंजर को शिकार बनाया है। बाद में देवेंद्र चौधरी पर जानलेवा हमला किया जिसमें चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए साथी कर्मचारियों को उनकी जानकारी मिली तब तक उनकी जान जा चुकी थी ।
देवेंद्र चौधरी के पास जोगी महल ओर गुडा वन चौकी का एडिशनल चार्ज था।जोगी महल के पास चौधरी पर अचानक बाघ ने हमला बोल दिया जिससे चौधरी को संभालने का भी मौका नहीं मिल सका और बाघ ने बुरी तरह से चौधरी को दबोच लिया इस दौरान चौधरी ने बचने की भी खूब कोशिश की लेकिन बाद में नहीं छोड़ा गंभीर रूप से घायल और सीखने की आवाज सुनकर ही स्टाफ करने लोग पहुंचे तब तक देवेंद्र का शरीर ठंडा पड़ चुका था बैग में जा चुका था इसीलिए यह पुष्टि नहीं हो पा रही है कि आखिरकार कि बाघ ने देवेंद्र पर हमला किया।
शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है परिजन के आने पर पोस्टमार्टम होगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं माना जा रहा है की
बाघिन रिद्धि के शावकों मैं देवेंद्र पर जानलेवा हमला किया पर इस पर सस्पेंस बरकरार है।