लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— भाजपा के ही पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सूरपुरा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
— रेनवाल एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कथित रूप से राजनीतिक द्वेषता के तहत लुनियावास सरपंच राधादेवी एवं उनके पति रामपाल गीला पर 49 परिवारों ने अपने पक्के पट्टेशुदा वैध घरों को तोड़ने पर आमादा होने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पंचायत समिति संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सूरपुरा के नेतृत्व में पीड़ित परेशान परिवारों एवम ग्रामीणों ने सोमवार को रेनवाल एसडीएम कार्यालय के बाहर सरपंच, सरपंच पति और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम सुनीता मीणा को इस संबंध में न्यायसंगत जांच कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।
49 परिवारों को उजाड़ने की साजिश
धरने के दौरान पंचायत समिति संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सूरपुरा ने बताया कि लुनियावास गांव सरपंच राधादेवी और उनके पति रामपाल गीला इन चुनिंदा परिवारों को राजनीतिक द्वेषता के तहत परेशान कर रहे हैं। इन 49 परिवारों के घर तोड़ने की साजिशपूर्ण कार्रवाई की जा रही है, जबकि इन सभी के पास वैध रूप से पूर्व की पंचायत द्वारा बनाए गए पट्टे हैं। इनको किसी प्रकार का कोई नोटिस भी नहीं दिया गया। न्यायालय में भी झूठे कागज ही प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
सुरपुरा ने बताया कि 4 मार्च 2024 को राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा भी इस मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश स्थानीय तहसील प्रशासन को दिए गए थे, लेकिन अभी तक किसी पीड़ित का पक्ष जानने की कोशिश नहीं की गई। और ना ही कोई जांच की जा रही है। इस कारण से पीड़ितों में भी भय बढ़ता जा रहा है।
धरने को मिला इन नेताओं का समर्थन
धरने में फुलेरा भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष बाबूलाल यादव, किशनगढ़ रेनवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनारायण प्रजापत, महामंत्री राजेश रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सीताराम बासनीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, पूर्व देहात मंडल अध्यक्ष मूलचंद रैगर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं पीड़ित ग्रामीण मौजूद रहे।
इनका कहना है :
लुनियावास गांव के चुनिंदा लोगों पर सरपंच एवं सरपंच पति द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जा रही है। मैं इससे आहत हूं की भाजपा से पंचायत समिति सदस्य होने के बाद भी मुझे सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा।
— राजेंद्र सिंह सूरपुरा, प्रदेशाध्यक्ष पंचायत समिति संघ राजस्थान