लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर हाई कोर्ट ने एसडीएम से मारपीट में आरोपित नरेश मीणा को जमानत देने से मना कर दिया है। देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा और एसडीएम में मारपीट के बाद समरावता में उपद्रव हुआ था । जस्टिस प्रवीर भटनागर ने कहा कि ऐसे अपराधियों को जमानत के लाभ से वंचित किया जाना चाहिए। इससे समाज में यह संदेश जाए कि ऐसा राजनीतिक व्यक्ति जो अपराध करता है, उसका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। आपको बता दे की समरावता कांड के बाद से नरेश मीणा सहित करीब दो दर्जन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और नरेश मीणा सहित कई लोग अभी भी जेल में बंद है।
नरेश मीणा के समर्थक चला रहे हैं रिहाई के लिए आंदोलन
दूसरी ओर नरेश मीणा के समर्थक उनके दो बेटों के साथ मिलकर सवाई माधोपुर दौसा और आसपास के इलाकों में आंदोलन चला रहे हैं। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के लिए सरकार को दोषी ठहरा रहे है। उनका आरोप है कि नरेश मीणा को जानबूझकर इस पूरे मामले में फंसाया गया है और यह उसकी राजनीतिक हत्या के समान है। इसीलिए नरेश मीणा के समर्थन में जोरदार आंदोलन चलाया जा रहा है।