लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
इंदौर। तेजी से बदलती टेक्नालाजी के अनुरूप उद्योग जगत को बेहतर मानव संसाधन उपलब्ध कराने और युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के लिए मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी ने तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों से हाथ मिलाया है। यूनिवर्सिटी ने ग्लोबल कंपनियों एलएंडटी और आईबीएम से एमओयू कर दो नए कोर्स शुरू किए हैं। स्टूडेंट्स को आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन में डिग्री के साथ इन कंपनियों में व्यवहारिक प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
राऊ इंदौर स्थित मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में दो MOU
बुधवार को राऊ इंदौर स्थित मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में कुलगुरु प्रोफेसर दिलीप कुमार पटनायक के समक्ष दो MOU किए गए। पहला MOU बीटेक स्पेशलाइजेशन इन मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर विथ AI/ML कोर्स के लिए L&T के साथ किया गया।
दूसरा MOU बीटेक स्पेशलाइजेशन इन एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए IBM के साथ हुआ।
दोनों MOU पर यूनिवर्सिटी की ओर से कुलसचिव प्रोफेसर पन्नीरसेलवम सिलुवैनाथन ने, जबकि L&T की ओर से फेबीन एमएफ ( हेड एल एंड टी एजुटेक) ने तथा IBM इंडिया की ओर से हरि रामसुब्रमण्यन ( लीडर बिजनेस डेवलपमेंट & क्लाइंट रिलेशन फॉर एजुकेशन, IBM इन्नोवेशन सेंटर फॉर एजुकेशन) ने हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) दिलीप कुमार पटनायक, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डीन प्रो. (डॉ.) प्रमोद एस. नायर, डायरेक्टर पीआर सुजीत सिंहल सहित सभी डीन, विभागाध्यक्ष तथा L&T व IBM के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बीटेक स्पेशलाइजेशन इन मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर विथ AI/ML- मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के सहयोग से यह कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को सड़क, रेल, वायु और समुद्र परिवहन को जोड़ने वाले इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सिस्टम को डिजाइन करने और प्रबंधन के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है। पाठ्यक्रम में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट प्लानिंग, स्मार्ट यातायात प्रबंधन और एआई संचालित परिवहन टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
बीटेक स्पेशलाइजेशन इन एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- यह नया कोर्स मेडिकैप्स यूनीवर्सिटी ने IBM इनोवेशन सेंटर फॉर एजुकेशन के सहयोग से शुरू किया है। कोर्स नेक्स्ट जनरेशन एआई, जेनरेटिव एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLM) जैसी आधुनिक तकनीकों पर केंद्रित है। इसमें स्टूडेंट्स की IBM के उपकरणों और हाइब्रिड लैब्स तक पहुंच होगी और उन्हे व्यावहारिक अनुभव के साथ उद्योग जगत की आवश्यकता के अनुरूप उपयोगी सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
तकनीकी शिक्षा को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाकर विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। दिग्गज कंपनियों से साथ मिलकर कोर्स की शुरुआत इसी दिशा में एक और मजबूत कदम है।