लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है
रिपोर्टर अब्दुल सलाम गैसावत
मकराना। में रक्त तस्करी के मामले में शुक्रवार को सर्व समाज के लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह को पूर्व विधायक श्रीराम भींचर व पंचायत समिति की प्रधान सुमिता भींचर के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौपा है। आपको बता दे कि 26 जनवरी को जोबनेर में मकराना ब्लड बैंक के टेक्नीशियन मोहम्मद जाबिर, सहायक कर्मी आमीन व चालक श्रवण को अवैध रूप से रक्त ले जाते हुए पकड़ा था। जिसके बाद ब्लड बैंक के संस्था अध्यक्ष महावीर पारीक को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले को लेकर सर्व समाज में रोष व्याप्त हैं और उक्त मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही हैं। जिसके चलते मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, पंचायत समिति की प्रधान सुमिता भींचर के नेतृत्व में सर्व समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। सर्व समाज के लोग बोरावड़ से वाहन रैली लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए ऊक्त मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को आयोजित शिविर में मकराना ब्लड बैंक के कर्मियों ने निर्धारित 450 एमएल से ज्यादा खून लेकर लोगों के जीवन को खतरे में डाला।
उक्त शिविर में जमा रक्त सहित 26 जनवरी को मौलासर में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें भी उक्त ब्लड बैंक ने 54 यूनिट रक्त जमा किया था। जिसे भी आगे बेचने के लिए ले जाया गया। उन्होंने कहा कि मामले में ओर भी आरोपी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा किसी पर कार्यवाही नहीं की गई। साथ ही हल्की धारा में मामला दर्ज करवाया गया। जिससे आरोपी जल्दी ही छूट जाएंगे। उन्होंने मामले सीबीआई जांच करवाने, धारा 109 बीएनएस, 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि सात दिनों में अगर कार्यवाही नहीं होती तो बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। इससे पूर्व एक जन सभा का भी आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा कि मकराना ब्लड बैंक द्वारा 25 जनवरी सहित पूर्व में आयोजित शिविरों में संग्रहित किए गए रक्त की जांच होनी चाहिए। कितने यूनिट रक्त जमा किया और कहा भेजा, किसे भेजा। इसकी भी जांच होनी चाहिए। इन लोगों ने रक्त बेचना व्यापार बना लिया। निर्धारित सीमा से ज्यादा खून लिया गया। रक्त के तस्करों की संपूर्ण जांच की जाकर इसमें शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। प्रधान सुमीता भींचर ने कहा कि रक्त चोरों ने लोगों की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया हैं। उन्होंने खून नहीं लोगों की भावनाओ को बेचा हैं।