लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रामलाल नंगवाडा की रिपोर्ट
ब्यावर, बिजयनगर । गोपाल भट्टा रोड केशव स्कूल के पास एक बहुचर्चित जमीन से प्रशासन ने आज शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर जमीन पर मौजूद महिलाओं ने प्रशासन की कार्रवाई का जमकर विरोध किया। गोपाल भट्टा रोड पर स्थित जमीन पर तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ पालिका अधिशासी अधिकारी पालिका जेइएन व पुलिसकर्मी ओर पालिका अतिक्रमण हटाओ।
दस्ता के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मौके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया इसी बीच वहां पर मौजूद महिलाओं ने प्रशासन का जमकर विरोध किया और अतिक्रमण नहीं हटाने की मांग की करने लगी।
मंजू देवी मेघवंशी महिला ने बताया कि उक्त जमीन पर हमारा लगभग 60 सालों से कब्जा चला आ है। मंजू देवी मेघवंशी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने हमें बिना नोटिस दिए बिना सूचना दिए, हमारे यहां अतिक्रमण हटाने आ गए हैं जबकि उक्त भूमि का न्यायालय में मामला विचाराधीन है।