Home latest भारतीय नववर्ष मनाने को लेकर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई

भारतीय नववर्ष मनाने को लेकर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सेमारी-सलुम्बर(बीएल जोशी)

सलुम्बर जिले के सेमारी कस्बे से है जहां ,भारतीय नववर्ष मनाने को लेकर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा के प्रमुख मार्गों को रंग बिरंगी रंगोलियों से सजाया गया,जगह जगह तोरण व स्वागत द्वार लगाए गए,पूरे कस्बे के प्रत्येक गली मोहल्लों में केसरिया पताकाएं लगाई गई,डीजे साउंड पर भक्ति गीतों की ध्वनि व भगवान श्री राम के जयकारों के साथ सिर पर पगड़ी साफा पहने हाथ मे केसरिया पताकाएं लिए हजारो की संख्या में युवा तथा मातृशक्ति ने रैली में भाग लिया।

शोभायात्रा कस्बे के विधानिकेतन माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर बस स्टैंड अम्बे माताजी मंदिर गणपति चोक पुराना रावला,राजपूत व वैष्णव मोहल्ला सदरबाजार सुथार पटेल भोई एवम चौबीसा मोहल्ला जोशी मोहल्ला कलाल लोहार मोहल्ला सालवी मेघवाल दर्जी मोहल्ला से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुची। शोभायात्रा में सेमारी गातोड़जी धाम के संत फलाहारी पन्नालालजी महाराज विश्व हिंदू परिषद जिला संघ चालक धर्मनारायण जी मोड़,जिला कार्यवाहक गजेंद्र गर्ग सेमारी मठ के ईश्वरनाथ मोजूद रहे।

साथ ही सम्पूर्ण सेमारी व्यापार मंडल,सहित कई धार्मिक व सामाजिक संघठनो की उपस्थिति रही। शोभायात्रा में नन्ही नन्ही बालिकाओ व बच्चो ने भारतीय वेशभूषा पहने एक से बढ़कर एक करतब नृत्य एवम कलाओं का प्रदर्शन किया। रैली में सेमारी उपखण्ड के दर्जनों गांवों से आये लोगो ने भाग लिया शोभायात्रा शाम चार बजे से पूरे कस्बे में निकाली गई। जहा शोभायात्रा के पुनः विद्यालय पहुचने के बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ। जहा बौद्धिक उद्बोधन दिया गया,एवम प्रसाद वितरण किया गया,शोभायात्रा में सुरक्षा एवम शान्ति व्यवस्था को लेकर सेमारी पुलिस थाना जाब्ता मोजूद रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version