लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मनोहर दास जी महाराज का आज एंजियोप्लास्टी का ऑपरेशन सफल रहा । इसमें एक नस में दो स्टैंन डाले गए हैं। अस्पताल के सीनियर और अनुभवी डॉक्टरढ व उनकी टीम महाराज जी का विशेष ध्यान रख रहे हैं । साथ ही आप सभी भक्तों की घर पर चल रही प्रार्थना से महाराज जी का स्वास्थ्य लगातार बेहतर हो रहा है।
महाराज जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आप सभी 3 हनुमान चालीसा के पाठ मंदिर में या अपने घर पर प्रतिदिन करें। कोई भी भक्त अभी महाराज जी से मिलने नहीं पहुँचे। डॉक्टर ने मिलने से सख्त मना किया है।
पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद महाराज जी मंदिर में नियमित रूप से पहले की तरह ही दर्शन भी देंगे और सत्संग भी करेंगे।