कुशवाहा समाज करेगा पंचायत..सरकार ने मांगें नहीं मानी तो जल्द करेंगे आंदोलन

0
38
- Advertisement -

गुर्जर , जाट समाज के बाद कुशवाहा समाज करेगा आंदोलन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजेंद्र शर्मा जती

भरतपुर – गुर्जर और जाट समाज की महापंचायत के बाद अब कुशवाहा समाज भी मैदान में उतर गया है।  कुशवाहा समाज 12 सूत्रीय मांगों को लेकर समाज के प्रमुख लोगों की एक बैठक आयोजित की गई और बैठक में निर्णय लिया गया कि करौली के मडरायल में 6 जुलाई को और13 जुलाई को धौलपुर में एक पंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की जाएगीय़।

आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक वासदेव प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि समाज के द्वारा 12 मांगो को 2022 मैं नेशनल हाईवे जाम किया था उसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग मान ली जाएगी लेकिन सरकार के द्वारा मांग नहीं मानने पर रुदावल कस्बे में एक समाज के प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित की गई जिसमें चर्चा का निर्णय लिया है कि आगामी पंचायत 6 जुलाई को करौली के मडयारल में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रदेश का कुशवाहा समाज बढ़ चढ़कर भाग लेगा।

समाज द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मांग पत्र तैयार किया है, जिसमें आरक्षण की मांग प्रमुख है। सरकार से नियमित वार्ता के लिए एक कमिटी भी तैयार की गई है।
समाज ने निर्णय लिया है कि जातिय जनगणना सर्वे में कुशवाहा शब्द लिखने की मांग की जाएगी।
समाज ने लवकुश बोर्ड में राजनीतिक नियुक्ति और वित्तीय बोर्ड का दर्जा देने की मांग की है।समाज ने आगामी पंचायत 6 जुलाई 2025 को मंडराइल करौली और 13 जुलाई 2025 को बसई नबाब धौलपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
कुशवाहा समाज ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगामी आंदोलन की जल्द घोषणा की जाएगी और बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here