लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
करौली हिंडौन सिटी। (चरण सिंह डागर) उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह चौहान कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह एवं यातायात निरीक्षक रामनिवास रहें बैठक में शामिल।
बैठक में आगामी त्यौहारों दीपावली, गोवर्धन पूजा व दौज पर कानून व शांति व्यवस्था एवं यातायात व पार्किंग व्यवस्थाओं को लेकर लिए सीएलजी सदस्यों से सुझाव।
बैठक में शहर में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाने और गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्थाओं को लेकर मनीराम पार्क, नगर परिषद के सामने, शीतला चौराहा एवं बजाजों की धर्मशाला पर चार पार्किंग पॉइंट्स निर्धारित किए गए एवं
दुकानदारों से दो पहिया वाहन तो हर के दिन नहीं लाने की अपील की गई इसके अलावा शांति व सुरक्षा हेतु जगह-जगह जाता एवं मुख्य बाजारों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
साथ ही मिलावटी मिठाईयों और मावे को लेकर शिकायत करने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर पुलिस प्रशासन को अवगत कराने के लिए कहा गया।
बैठक में डॉ तरणजीत सिंह मक्कड़, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, इकबाल बबलू,
मोहनलाल अग्रवाल, पिंकी जाटव, नाजरीन बेगम, धर्मसिंह राजौरा, लज्जारानी, अब्दुल मुगनी एडवोकेट, आमीन मनिहार (पार्षद), साबिर मनिहार, बलवन्त सिंह जाट, नरेन्द्र सराफा,
भरतसिंह, पुष्पा धाकड़ आदि उपस्थित रहें।