स्लग- सड़क पर दिखा कोहरे के कहर,रोडवेज बस ओर ट्रक की जोरदार भिड़ंत,एक कार भी क्षतिग्रस्त
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क -कौशल जैन
अजमेर। सीजन की पहली मावठ के साथ छाई कोहरे की घनी चादर सर्दी के सितम के बीच सड़क का रंग लाल कर गयी। अजमेर से नसीराबाद के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोग गम्भीर घायल हो गए जिनमे आए 2 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मूसलाधार बारिश के बीच सर्दी का सितम ओर घने कोहरे की चादर सड़क हादसे का सबब बन गयी।अजमेर से नसीराबाद के बीच अल सुबह रोडवेज बस ओर ट्रक में हुई भिड़ंत में दोनों वाहन चालकों सहित आधा दर्ज लोग जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक बस अजमेर से केकड़ी की ओर जा रही थी और सामने से ट्रक आ रहा था।घने कोहरे के कारण बताए जा रहे इस हादसे में घायल हुए लोगों को पुलिस ने मौके से तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया जहाँ दो लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। वही घटना के बाद सड़क मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पीछे से आ रही इनोवा कार भी बस से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घालयों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका उपचार जारी है। घटना की इत्तला मिलते ही रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।