लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटपुतली से महेश कुमार सैनी की रिपोर्ट
–
–90 डिग्री पर 8 फीट होरिजेंटल टनल बनाने का प्रयास जारी
-गुरुवार रात्रि अचानक मौसम बदलने से घटनास्थल पर हल्की बरसात आने से रेस्क्यू अभियान प्रभावित
कोटपूतली । क्षेत्र के किरतपुरा की ढाणी मे नवनिर्मित बोरवेल में तीन वर्षीय बालिका के गिरने के मामले में सोमवार दोपहर से लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है जो शुक्रवार सुबह तक भी जारी रहा। गुरुवार रात से ही मौसम में परिवर्तन के कारण हल्की बूंदाबांदी शुक्रवार सुबह तक बरसात के रूप में तब्दील हो गई। घटनास्थल पर बारिश से बचाव के लिए तिरपाल लगाए गए। और रेस्क्यू अभियान लगातारजारी रहा। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि एनडीआरएफ एसडीआरएफ और जिला प्रशासन का संयुक्त अभियान लगातार जारी है। अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षित बचाव कर्मी बोरिंग के समानांतर पाईलिंग मशीन द्वारा गड्ढा खोदकर केसिंग पाइप की वेल्डिंग का काम कर रहे हैं। उसके बाद एनडीआरएफ के प्रशिक्षित जवानों को इसके बाद गड्ढे में शिफ्ट वाइज उतारा जाएगा और नीचे से होरिजेंटल खुदाई करते हुए बोरवेल में फंसी बच्ची तक पहुंचा जाएगा।