पूर्व मुख्यमंत्री वसु्ंधरा राजे का जोरदार स्वागत, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगंज शाहाबाद (बारां) से आदर्श भार्गव
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का शाहबाद तहसील के कस्बाथाना में राजस्थान एमपी बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश सिंह शिकरवार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता की मौजूदगी रही है। झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह, अंता विधायक कंवरलाल मीणा, बाराँ अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज शाहाबाद विधायक ललित मीणा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें हैं।