लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर ।कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा आखिरकार आज सुबह 11:00 बजे पंत कृषि भवन पहुंचे और उन्होंने कृषि पंत भवन में आयोजित कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली । इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे किसानों को पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉक्टर मीणा ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि विभाग के नकारा एवं कामचोर कार्मिकों पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उनके चलते विभाग की बदनामी होती है। उन्होंने खाद बीज एवं दवा के लाइसेंस और नवीनीकरण की प्रक्रिया में पारदर्शित अपनाने के निर्देश दिए । साथ ही कहा कि कई लोग कई सालों से खाद बीज का काम करते हैं ,जो इसमें बड़ी गड़बड़ियां करते हैं ,उनके खिलाफ विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर कार्यवाही करनी चाहिए । भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ एक्शन हो। कई लोग हाल ही में ऐसे भी पकड़े गए हैं जो खाद में और बीजों में मिलावट करके गरीब किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हैं ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।