लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । बिजली विभाग मैं कार्यरत इंटर डिस्कॉम कर्मचारी अधिकारी पिछले 25 सालों से तबादला नीति बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने तबादला नीति भी बना दी लेकिन अब तक तबादला नीति लागू नहीं होने से इसका लाभ इंटर डिस्काम कर्मचारियों अधिकारियों को नहीं मिल रहा है।
इंटर डिस्काउंट कर्मचारियों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, राजस्थान सरकार के तमाम मंत्री, उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत अधिकांश नेताओं को ज्ञापन दिए हैं । इसके बावजूद तबादला नीति लागू नहीं होने से लोग परेशान है। इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामकेश मीना ने बताया कि तबादला नीति बन चुकी है लेकिन उसे लागू नहीं किया जा रहा है। बार-बार अधिकारी इसे टाल रहे हैं, जिससे लोग मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। कर्मचारियों अधिकारियों को 25-25 साल हो गए एक ही स्थान पर काम करते हुए । ऐसे में तबादला नीति लागू की जाए तो वे अपने गृह जिले में या पसंदीदा स्थान पर तबादला करवा सके।
आज भी मोदी कैबिनेट मे वन एंव पर्यावरण कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव को इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति राजस्थान के पदाधिकारियों ने मिलकर ज्ञापन देंकर जल्द इन्टर डिस्कॉम तबादलों की मांग रखी। बिजली कार्मिको की सबसे बडी समस्या का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जल्द समाधान कराने का निवेदन किया गया । कर्मचारियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को भी ज्ञापन तथा और तबादला नीति लागू करने की मांग की।