लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
लोक टुडे के ब्यूरो चीफ मनजीत सिंह का हुआ सम्मान
श्रीगंगानगर । विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीकरणपुर नगरपालिका प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को सम्मानित किया। नगर पालिका के ईओ संदीप बिश्नोई ने उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए लोक टुडे के श्रीगंगानगर जिला ब्यूरो चीफ मनजीत सिंह सहित प्रमुख पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया।
नगर पालिका ईओ संदीप बिश्नोई ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि पत्रकार जान जोखिम में डालकर सरकार और गंगा के बीच सेतु का काम करता है। कई बार तो पत्रकारों की समाचारों के बाद में ही प्रशासन एक्शन लेता है जिससे लोगों को राहत मिलती है।
इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारियों सहित प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मिडिया के सभी साथी मौजूद रहे।
सभी मिडिया कर्मियों ने नगरपालिका EO संदीप बिश्नोई का कार्यक्रम के लिए आभार जताया ।