- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। कोट गेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राहम्ण स्वर्णकार गणेश मन्दिर मे फाग उत्सव मंगलवार मनाया जायेगा। ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी ने बनाया कि मंगलवार को प्रात 11 बजे गणेशजी की प्रतिमा पर विशेष पूजा अर्चना के साथ पूष्प, इत्र, तिलक गुलाल रंग से फाग खैलाई जायेगी। सोनी ने बताया की इस अवसर पर ममता चावला व मधू सोनी पार्टी द्वारा होली फाग गीत व भजत की भी प्रस्तुति दी जायेगी।
- Advertisement -