लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर, जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने जेडीए प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित जेडीए अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
झण्डारोहण समारोह के दौरान, जेडीसी आनंदी ने उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस हमें अपने देश की लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर जेडीए सचिव निशांत जैन, निदेशक गण, अतिरिक्त आयुक्त गण, उपायुक्त गण, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, वरिष्ठ अभियंता गण, सहित जेडीए के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गीत प्रस्तुत किया गया।
जेडीसी आनंदी ने सभी से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आमजन की सेवा में सदैव तत्पर रहें।