ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित बीकानेर महाशिवरात्रि उत्सव में पोस्टर का हुआ विमोचन

0
41
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। पूर्व विधानसभा क्षेत्र की माननीय विधायक  सिद्धि कुमारी जी ने आज ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि उत्सव 2025 के बीकानेर में होने वाले सीधे प्रसारण के पोस्टर का विमोचन आज १५ फ़रवरी को किया। यह भव्य आयोजन पहली बार बीकानेर में सीधा प्रसारण के रूप में होने जा रहा है, जो 26 फरवरी की संध्या 6:00 बजे से 27 फरवरी की प्रातः 6:00 बजे तक चलेगा। पुरी रात चलने वाले इस पावन अवसर पर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जी मध्य रात्रि मे महामंत्र की दीक्षा देंगे। यह एक दुर्लभ आध्यात्मिक अवसर होगा, जो साधकों और भक्तों को गहरे ध्यान और भक्ति के पथ पर अग्रसर करेगा।इस आयोजन में भाग लेने के लिए निःशुल्क पंजीकरण अनिवार्य होगा।इस अवसर पर सिद्धि कुमारी जी ने कहा कि “महाशिवरात्रि आध्यात्मिक ऊर्जा का पर्व है, जो हमें आंतरिक शांति और शक्ति प्रदान करता है। बीकानेर में पहली बार इस प्रकार का आयोजन होने से नगरवासियों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा।”२६ फ़रवरी को होने वाले कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:भगवान शिव की विशेष आराधनाभजन, ध्यान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ईशा होम स्कूल व ईशा संस्कृति के बच्चों द्वारा प्रस्तुति।ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवको ने बीकानेर वासियों से इस शुभ अवसर का लाभ उठाने और अनिवार्य रूप से निःशुल्क पंजीकरण कराने की अपील की है। पंजीकरण लिंक isha.co/MSR-Bikaner, वॉलंटियर से संपर्क करें 9560031866 ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here