लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बीकानेर (विजय कपूर) । ससुराल द्वारा प्रताड़ित थाना कोलायत छत्र की दुर्गा कँवर को दहेज दानव द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आखिरी दुर्गा कँवर क़ो आत्म हत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। पीड़िता क़ो न्याय दिलाने के लिये पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आरोपियों क़ो गिरफ्तार करने की मांग क़ो लेकर धरना पर बैठे 36 कॉम के लोग।
यह धरना बीकानेर में जारी है ।थाने के द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्रवाही कि सम्भावना क़ो लेकर नारी रक्षा ब्रिगेड इण्डिया 077,,टीम सावधान इण्डिया 077 के ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया जिन्होंने आज से 30 साल पहले,, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ,, तथा दहेज़ प्रथा बंद हो ऐसा क़ानून बनाने कि मांग क़ो केवल ओपचारिक रूप ही नहीं कड़ाई से लागु करने कि मांग के साथ समस्त मीडिया के सामने पुलिस प्रसाशन को 24 घंटेका अल्टीमेटम दिया है । दोषियों क़ो गिरफ्तार नहीं किया गया तो 36कौम के लोग लोकतान्त्रिक तरीके से धरने के अलावा बीकानेर बंद या जरुरत पड़ी तो जयपुर तक धरने आंदोलन प्रदर्शन क़ो मजबूर हो जायेगे। ठाकुर भदौरिया ने कहा कि कोलायत थाने मै इस केश क़ो लेकर जातीवाद,, जैसी बाते करना अशोभनीय है।
नारी रक्षा ब्रिगेड इण्डिया 077,,के कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने पुलिस प्रसाशन पर पूर्ण भरोषा जताया कि आगामी 16 घंटे मै दोषियों क़ो गिरफ्तार नहीं किया गया तो क़ानून के दायरे मै रहकर आंदोलन किया जाएगा।