लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमंद की छात्राओं की सफलता से विद्यालय और गांव में खुशी की लहर
राजसमंद।
शहीद नारायणलाल गुर्जर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिनोल की चार बेटियों ने खेल के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। विद्यालय की छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट और खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिससे पूरे विद्यालय और गांव में उत्साह का माहौल है।
चयनित छात्राएं
-
निधि कंवर
-
सपना वैष्णव
-
पूजा कुमारी गुर्जर
-
भावना नाथ (खो-खो)
इन छात्राओं का 19 वर्षीय वर्ग में चयन हुआ है।
विद्यालय में स्वागत समारोह
प्रधानाचार्या कीर्ति शर्मा, उपप्रधानाचार्य राकेश गौड़, शारीरिक शिक्षक शम्भु सिंह तंवर, अमर सिंह राठौड़, प्रियंका शर्मा सहित शिक्षक वर्ग ने छात्राओं का स्वागत किया और उनका उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि बेटियों की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

















































