लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। आज राजस्थान विधानसभा में बिजली कार्मिकों की पिछले 25 वर्षों से चली आ रही इंटर डिस्काम तबादलों की मांग को लेकर विधानसभा में फिर से गणेश राज बंसल और मनीष यादव ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए सवाल उठाया। दोनों विधायकों ने मंत्री और सरकार से पूछा कि बिजली कार्मिक लंबे समय से इंटर डिस्काउंट को लेकर संघर्षरत है। सरकार बार-बार आश्वासन दे रही है लेकिन इंटर डिस्काम तबादले नहीं कर रही है, जिससे हजारों बिजली कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह इनका मानवाधिकार भी है और जायज मांग भी है । सरकार को उनकी इस समस्या का समाधान करना चाहिए । इस पर मंत्री ने उचित प्ररीक्षण कर समस्या का समाधान करने की बात कही।
दूसरी और जयपुर इंटर डिस्कॉम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीणा का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ,नेता प्रतिपक्ष ,विधानसभा अध्यक्ष सहित कई नेताओं से मिलकर ज्ञापन दे चुके हैं और सभी ने उन्हें भरोसा भी दिया है । इसके बावजूद अभी तक तक अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की है। यहां तक की मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद भी अधिकारी राहत देने के मूड में नजर नहीं आते हैं, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है।