भरतपुर पुलिस ने 2 करोड़ का डोडा पोस्त किया जब्त,4 तस्कर भी गिरफ्तार

0
69
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजेंद्र शर्मा जती वरिष्ठ पत्रकार

रांची से पश्चिम राजस्थान लेकर जाया जा रहा था, आरोपी पुलिस से बचने के लिए जंगी एप्लिकेशन का कर रहे इस्तेमाल

भरतपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 2 करोड़ के डोडा पोस्त को एक कंटेनर से जब्त किया है। साथ कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है। 4 आरोपी झारखंड के रांची से जोधपुर में डोडा पोस्त की डिलीवरी देने जा रहे थे। आरोपी पुलिस के सर्विलांस से बचने के लिए जंगी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे थे।
कंटेनर को स्कॉर्पियो कर रही थी एस्कॉर्ट
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 11 मई को हरियाणा STF और रेंज स्पेशल टीम की सूचना मिली थी कि भरतपुर के रूट से मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलने के बाद SHO चिकसाना को निर्देश दिए गए। SHO चिकसाना ने तुरंत ऊंचा नगला पर नाकाबंदी शुरू कर दी। सबसे पहले टीम ने कंटेनर और स्कॉर्पियो डिटैन किया। स्कॉर्पियो कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रही थी। कंटेनर और स्कॉर्पियो को नाकाबंदी को रोककर चेक किया गया तो, कंटेनर में भारी मात्रा में डोडा पोस्त पाया गया। स्कॉर्पियो में तीन लोग सवार थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही कंटेनर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
2 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें एस्कॉर्ट और डोडा पोस्त पहुंचाने के लिए प्रति व्यक्ति 50 से 80 हजार रुपये मिले थे। मादक पदार्थ की जांच की तो, उसका वजन 1996 किलो था। जिसे जब्त कर लिया गया। यह अभी तक मादक पदार्थों के खिलाफ भरतपुर की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसकी बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ के आसपास है। आरोपी पुलिस बचने के लिए जंगी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे थे। इसी एप्लिकेशन से वह आपस में कम्युनिकेशन करते थे। जिससे पुलिस के सर्विलांस से बचा जा सके।
जोधपुर की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी
आरोपी मादक पदार्थ जोधपुर और पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों में लेकर जा रहे थे। आज सुबह ही इसके बारे में जोधपुर आईजी विकास कुमार से चर्चा की गई है। आईजी जोधपुर की विशेष टीम भी बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। आरोपी मादक पदार्थ झारखंड के रांची से लेकर आ रहे थे। इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं उनका पता लगाया जा रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here