लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द। (गौतमशर्मा) जिले के पीपली अहीरान में स्व रेखा अहीर मेमोरियल ट्रस्ट पीपली अहीरान के सहयोग से अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान उदयपुर द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जिसमें 210 महिला पुरुष की नेत्र जांच कर 35 लोगों के नेत्र ऑपरेशन हेतु चयन कर उदयपुर हॉस्पिटल लेकर गए जिनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा व अन्य लोगों के दवाईया दी व चश्मा लगाने का मार्गदर्शन दिया ।
इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहीर ने अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान से आये डॉ रतन सिंह राजपूत एवं पूरी टीम का स्वागत किया व डॉ रतन सिंह ने बताया कि समय समय पर आँखों की जांच करवाकर ट्रीटमेंट लिया जाए और खान पान का ध्यान रखें तो आँखों में कमजोरी आने से बचा जा सकता हे। इस अवसर पर सरपंच गंगा बाई अहीर,पूर्व उप सरपंच नंद लाल अहीर, पूर्व सरपंच चौकड़ी लक्ष्मण सिंह दुलावत, हबीब रंगरेज, मांगी लाल अहीर, वार्डपंच देवीलाल अहीर,ग्राम विकास अधिकारी गोवर्धन लाल सालवी, विक्रम सिंह, नाना लाल प्रजापत,शंकर लाल अहीर सहित सेंकड़ों लोगों ने सहभागिता की।