Home crime अवैध खनन में पुलिस की संलिप्तता न हो तो अच्छा, बोले एडीजीपी

अवैध खनन में पुलिस की संलिप्तता न हो तो अच्छा, बोले एडीजीपी

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अगर किसी की संलिप्तता पाई तो होगी कठोर कार्रवाई, रेंज के अधिकारियों की ली बैठक
भरतपुर। राजेद्र शर्मा जति
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं भरतपुर रेंज प्रभारी विपिन कुमार पांडेय ने रेंज के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर आईजी राहुल कुमार एसपी मृदुल कच्छावा करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय सहित रेंज के एसपी एएसपी सहित अन्य बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से अपराध की स्थिति को जाना। एडीजीपी ने अवैध माइनिंग को लेकर कहा कि अवैध माइनिंग नहीं होनी चाहिए। अगर इसमें पुलिस की संलिप्तता नहीं हो तो, बहुत अच्छी चीज रहेगी। अगर किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

भरतपुर रेंज प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रेंज के अधिकारियों से अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में चर्चा की है। इसके अलावा पहलगाम की घटना के बाद रेंज में किस तरह से सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया की यहां जो भी विरोध धरना प्रदर्शन हुए वह बहुत ही शांतिपूर्वक तरीके से हुए हैं। आने वाले दिनों पर इस पर और भी ज्यादा निगरानी रखने की जरूरत है। सभी क्षेत्रों में अपराध की समीक्षा की गई। अपराध में कमी आई है कुछ क्षेत्र में सुधार की जरूरत है।
यह भी देखा गया कि सरकार और उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद जो अभियान चलाया जाता है। उसके प्रगीत क्या हो रही है। साइबर क्राइम को लेकर अच्छा काम हुआ है उसे और भी आगे गति देने की जरूरत है। साइबर अपराधी पुलिस के बाद अपनी जगह बदल देते हैं। उस पर निगरानी रखने की जरूरत है। नए एक्ट की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। ओवरऑल रेंज पुलिस का काम अच्छा है।

प्रमोशन की बात है तो, उसको लेकर राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। जो मुद्दे उन्होंने उठाये हैं उसमें जल्द काम होगा। गैलेंट्री प्रमोशन को लेकर कमेटी बनी हुई है। यह परमानेंट कमेटी होती है। समस्या यह आई थी हमारे प्रमोशन अटके हुए थे। गैलेंट्री प्रमोशन दे देंगे और, उस साल वैकेंसी नहीं आएगी तो, 10 प्रतिशत कैसे निकलेगा। टोटल प्रमोशन का 10 प्रतिशत गैलेंट्री में जाता है।
अवैध माइनिंग को लेकर एडीजीपी पाण्डेय ने कहा कि अवैध माइनिंग नहीं होनी चाहिए। अगर इसमें पुलिस की संलिप्तता नहीं हो तो, बहुत अच्छी चीज रहेगी। अगर किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version