लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां शहर
मनीष पारीक
डीडवाना जिले के नावां शहर में गत दिनों जलदाय विभाग के कार्मिकों द्वारा बकाया वशूली के समय जल कनेक्शन काटने गई टीम पर हमला कर मारपीट का मामला दर्ज किया गया था । जिसमे नावां पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। डीडवाना पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में नावां थाना क्षेत्र में राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में प्रभावी कार्रवाई की गई। जलदाय विभाग के कार्मिकों द्वारा अवैध जल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई के दौरान दो व्यक्तियों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की कर राजकार्य में बाधा डाली। इस मामले में महेंद्र सिंह और रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।