लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सुनील शर्मा की रिपोर्ट
जयपुर । दूदू में सार्वजनिक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता रहे हरिप्रसाद मीणा के पदस्थापन के दौरान अलग-अलग शहरों में कार्य करने के दौरान आय से अधिक 200 गुना संपत्ति का एसीबी जांच में खुलासा हुआ है । एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर नगर प्रथम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मिली शिकायत पर जब कार्यवाही की गई तो राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब 4 करोड रुपए से अधिक की आय से अधिक परिसंपत्तियों अर्जित करना पाया गया है ।आरोपी की वास्तविक संपत्ति आमदनी से करीब 200% अधिक है संदीप अधिकारी द्वारा अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से महंगी लग्जरी कारें खरीदी ,जिसमें दो ऑडी कार, एक स्कॉर्पियो ,एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक मुख्य है ।जिनकी कुल कीमत 2 करोड रुपए आगे गई है । एसीबी अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि संदिग्ध अधिकारी द्वारा विदेश यात्राओं एवं महंगी होटल में रुकने पर करीब 45 लाख रुपया खर्च किया गया । इस दिन इस दौरान महंगी शराब का सेवन भी किया गय।
जयपुर में क्या मिला?
आरोपित अधिकारी द्वारा जयपुर में महल रोड पर तीन महंगे और लग्जरी अपार्टमेंट, यूनिक एंपोरियम एवं यूनिक न्यू टाउन में खरीदे गए ,जिनकी अनुमानित कीमत करीब डेढ करोड रुपए है । संदिग्ध अधिकारी का गांव बगड़ी लालसोट दौसा में एक लग्जरी फार्म हाउस है ,जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है । आरोपी के परिवारजनों के करीब 19 बैंक खाता जांच किए गए ,जिनमें करोड़ रूपों का लेनदेन होना पाया गया। संदिग्ध अधिकारी द्वारा संपत्ति एवं वाहन खरीदने हेतु करोड़ों रुपए का बैंक से लोन लिया जाकर उनका आश्रयजनक तरीके से समय पूर्व अल्प अवधि में ही भुगतान किया जाना पाया गया।
जयपुर समेत पांच ठिकानों पर चलत सर्च अभियान
आरोपी अधिकारी हरिप्रसाद मीणा के जयपुर, दूदू, लालसोट, सहित कुल 5 ठिकानों पर सर्च जारी है। यूनिक एंपोरियम वीटी रोड, महिमा पैनारोमा के पास महल गांव रोड जगतपुरा जयपुर ,गांव बगड़ी तहसील लालसोट ,जिला दौसा में बना अधिकारी का फार्म हाउस भी जांच चल रही है। यूनिक न्यू टाउन वीटी रोड, महिमा पैनारोमा के पीछे जगतपुरा जयपुर में भी सर्च अभियान चल रहा है। अधिकारी का किराया का मकान फ्रेंड्स कॉलोनी ,नरेना रोड दूदू जयपुर में स्थित है ।उनके कार्यालय का सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड दूदू ,जिला जयपुर में भी सर्च अभियान चल रहा है । एसीबी के सर्च अभियान में एक्शियन हरिप्रसाद मीणा की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो सकता है।