Home job / employment राजस्थान में 10 हज़ार नए शिक्षकों की होगी भर्ती

राजस्थान में 10 हज़ार नए शिक्षकों की होगी भर्ती

0

जयपुर। राजस्थान में 10,000 पदों पर प्रारंभिक शिक्षा का शिक्षा के नए शिक्षकों की भर्ती होगी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को शाला दर्पण पोर्टल को लाइव करते समय यह बात कही। उन्होंने बताया कि इसमें वरिष्ठ अध्यापकों के 121 ,लेवल 2 ,शिक्षकों के 1927, लेवल 1 शिक्षकों के 5736 ,शारीरिक शिक्षकों के 2232 पर शामिल है। इन सभी पदों को नए स्टाफिंग पैटर्न के बाद सरकारी स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। बीडी कल्ला ने बताया कि पिछले 2 साल में प्रारंभिक शिक्षा में बड़े नामांकन के साथ शिक्षकों के नए पदों को स्वीकृति दी गई है। जिसके बाद छात्रों के अनुपात के आधार पर अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी। दरअसल पिछले 2 सालों में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 5 लाख से ज्यादा नए नामांकन हुए हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने स्टाफिंग पैटर्न लागू कर हर स्कूल में शिक्षकों के नए पद बनाए हैं। जिसमें हर स्कूल में छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों को लगाया जाएगा। स्टाफिंग पैटर्न के बाद सबसे ज्यादा फायदा शारीरिक शिक्षकों को होगा। जहां पहले 120 स्टूडेंट पर एक पीटीआई होता था अब 105 बच्चों पर एक पीटीआई की नियुक्ति होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version