Home latest मुख्यमंत्री गहलोत ने लोगों से लिया योजनाओं का फीडबैक

मुख्यमंत्री गहलोत ने लोगों से लिया योजनाओं का फीडबैक

0

जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़ा पदमपुरा से लौटते समय स्थानीय लोगों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया । इस दौरान उन्होंने शिवदासपुरा में काफिला रुखवाकर का ग्रामीण से मुलाकात की। इलाके की समस्याओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय योजना और दूसरी योजनाओं के बारे में जानकारी ली । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को बीमारियों के उपचार के खर्च से चिंता मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की है । सभी लोग इस योजना में पंजीयन कराएं और जो लोग किसी कारण से अब तक नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें जोड़ने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उन्हें चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी है। निशुल्क उपचार होने के कारण क्षेत्र में करीब करीब सभी लोग इससे जुड़ चुके हैं। आमजन को इससे काफी मदद मिल रही है । इस दौरान ग्रामीणों ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार के बेहतरीन प्रबंधन की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण कराने की भी अपील की।

बच्चों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की शुरू की गई अन्य योजनाओं के बारे में स्कूली बच्चों और कॉलेज गोइंग बच्चों से जानकारी ली । उन्होंने कोचिंग सेंटर के बाहर कतार में बैठकर मॉडल पेपर हल कर रहे बच्चों को देखकर गाड़ी रुकवाई और उनसे बातचीत की। गहलोत ने बच्चों से कौन सी कक्षा में पढ़ रहे हो, क्या पाठ्यक्रम है, अंग्रेजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर कैसा है, अन्य बातों की जानकारी ली। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जुड़ने स्कूल जाने की अपील की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version