Home education काबरी स्कूल मे आज बच्चों को जिमाई कृष्ण भोग खीर व कक्षा...

काबरी स्कूल मे आज बच्चों को जिमाई कृष्ण भोग खीर व कक्षा 5 के बच्चों को दी विदाई

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गौतम शर्मा

राजसमन्द जिले के गलवा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय काबरी के संस्था प्रधान किशन लाल कुमावत ने बताया कि बच्चों को आज कृष्ण भोग खीर जमाई गई वह कक्षा 5 के बच्चों को तिलक लगा, इकलवी पहना कर विदाई कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चों को बताया गया कि जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।

हमें जीवन में ऐसा कार्य करना चाहिए जिसे अपने माता-पिता वह अध्यापकों का नाम रोशन हो बच्चों को अपने जीवन के प्रति कुछ निश्चय लक्ष्य लेकर के चलना चाहिए जिससे सफलता जरूर मिलती हैं। अभी से जीवन में अगर कुछ बनना है तो लक्ष्य निश्चय करना होगा ताकि हम उच्च स्थान प्राप्त कर सके इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ खुशबू बिश्नोई प्रियंका गजराज हैआदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version