लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के मोहम्मद गढ़ से विजय गढ़ तक सड़क निर्माण के दौरान मार्ग के दोनों ओर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को तहसीलदार उनियारा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा हटवा दिया गया ।जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार मोहम्मद गढ़ से बिजयगढ़ तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण करवाया जाना है ।जब विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो मार्ग के दोनों ओर आसपास के लोगों द्वारा तारबंदी कर अतिक्रमण करना पाया गया जिससे निर्माण कार्य में रुकावट आ रही थी ।
इस पर विभाग के अधिकारियों द्वारा तहसीलदार उनियारा प्रवीण कुमार सैनी को अवगत कराया ।जिस पर तहसीलदार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ।इस पर नायब तहसीलदार ,गिरदावर तथा पटवारी मय पुलिस जाप्ते एवं जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंच सीमा ज्ञान करके जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवा दिया ।इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे ।