सड़क हादसे में दिखी उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की संवेदनशीलता

0
129
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

 उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की संवेदनशीलता

जयपुर। राजसमंद प्रवास से जयपुर लौटते समय रविवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने इंसानियत और संवेदनशीलता का परिचय दिया।

जयपुर-बगरू टोल प्लाजा के पास हादसा

जयपुर-बगरू टोल प्लाजा के पास एक ट्रक और बाइक की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

काफिला रुकवा कर कि घायल की मदद

उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने घटना स्थल पर पहुंचकर न केवल घायलों की मदद की, बल्कि तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल महिला को अस्पताल भिजवाया और चिकित्सकों को हर संभव उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं मृतक को एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने की उपमुख्यमंत्री की तारीफ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान डॉ. बैरवा ने आम लोगों के साथ मिलकर ट्रक को धक्का देकर मृतक के शव को बाहर निकालने में भी मदद की।

शोकाकुल परिवार को दी शांतवना घायल को पहुंचाया  अस्पताल

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही, घायल महिला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी मंगलकामना की।

उपमुख्यमंत्री ने प्रशासन को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here